
शहर की सबसे व्यस्त इलाकों में शुमार हथुआ मार्केट के पास से शुक्रवार को कैश वैन से 70 लाख रुपए दिनदहाड़े चोरी हो गई। पुलिस ने तत्काल चार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। घटना का खुलासा करने के लिए एसआईटी का गठन किया गया है।
कैशवैन की सुरक्षा में लगे कर्मियों की लापरवाही से ऐसी घटना हुई। पंजाब नेशनल बैंक से कैश लेकर एटीएम कैश वैन के कर्मचारियों ने रुपये वैन में रख दिये। इसके बाद वैन की कुंडी में ताला लगाये बिना आईसीआईसीआई बैंक से 28 लाख कैश लेने चले गए। वैन में रखे कैश की रखवाली करने के लिए वहां कोई नहीं था।
इसी बीच कैश वैन में रखे 70 लाख रुपए चोर उड़ा ले गए। सूचना पर सारण रेंज के डीआईजी निलेश कुमार, ग्रामीण एसपी शिखर चौधरी ने जांच शुरू कर दी। हिटैची कैश मैनेजमेंट सर्विस पैसा डालने का काम करती है। डीआईजी ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है। कांड में संलिप्त लोगों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।