August 25, 2025
arrest

दानापुर थाने की पुलिस ने बुधवार को चेन झपटमारी और लूट करने वाले गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें लूटे गये जेवरात की खरीद करने वाला एक दुकानदार भी शामिल है। इस गिरोह के सदस्य नशा का सेवन करने के लिये चेन झपटमारी की घटनाओं को अंजाम देते थे। दानापुर थानेदार प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि अपराधी शहर के अलग-अलग इलाकों से बाइक की चोरी करते थे।

इसके बाद उसी चोरी की बाइक से चेन झपटमारी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता था। गिरोह के पास से 51 जेवरात, देसी कट्टा और चार मोबाइल बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपितों में शाहपुर के भगवतीपुर निवासी दीपक कुमार, सुधीर कुमार, मनीष कुमार, राहुल कुमार उर्फ कृष्ण कुमार, नीतीश कुमार और उड़ान टोला निवासी राजा कुमार शामिल है। सभी के खिलाफ राजधानी के विभिन्न थानों में पहले से मामले दर्ज हैं। कृष्णा बीते वर्ष 2021 में बिहटा थाने में जेवर दुकानदार को गोली मारकर लूटपाट करने के मामले में जेल जा चुका है। दरअसल, बीते दो मार्च को शहर में चेन झपटमारी की घटना हुई थी। अनुसंधान के दौरान पुलिस ने सबसे पहले अमन कुमार को गिरफ्तार किया।

वह पहले भी जेल जा चुका है। उसकी निशानदेही पर झुनझुनवाला रोड निवासी जेवर दुकानदार गोपाल कुमार को गिरफ्तार किया गया। गोपाल चोरी और छिनतई के जेवरातों को कम दामों में लुटेरों से लेकर उन्हें गला दिया करता था। उसके पास से लुटेरों से खरीदे गये सोना को गलाकर बनाए गए एक मंगटिका, दो लॉकेट, दो झुमका, चार कान का बाली, एक नथिया, 21 इयर रिंग, दो टॉप्स, दो झुमका जैसे जेवर, एक टूटा हुआ मंगलसूत्र सहित कुल 51 पीस जेवरात बरामद किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *