
महाकुम्भ से स्नान कर लौट रहे छह श्रद्धालुओं की मंगलवार को सड़क हादसे में मौत हो गयी। मोहनियां में एक टेंपो खड़े ट्रक से टकरा गया तो वहीं गया से प्रयागराज गए तीर्थयात्रियों की कार स्कॉर्पियो से टकरा गयी जिसमें तीन लोगों की जान चली गयी।
महाकुंभ स्नान कर लौट रहे तीर्थ यात्रियों का टेंपो जीटी रोड पर मोहनियां थाना क्षेत्र के देवरिया के पास खड़े ट्रक से टकरा गया। जिसमें टेम्पो चालक समेत तीन तीर्थ यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। दोनों घायल महिलाओं को एनएचएआई की मदद से अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद हायरसेंटर रेफर कर दिया गया। घटना मंगलवार की सुबह छह बजे हुई।
वहीं गया से कुम्भ स्नान को गए पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की यूपी में सड़क हादसे में मौत हो गई। सभी गया के अतरी प्रखंड के पथरौरा गांव के रहने वाले थे। सोमवार की देर रात घटना यूपी में बांदा जिला के मांडू थाना क्षेत्र में मिर्जापुर के पास हुई। परिजनों ने बताया कि रविवार को छह लोग कार से प्रयागराज गए थे। कुम्भ स्नान करने के बाद विंध्याचल जाने के दौरान उनकी कार स्कॉर्पियो से टकरा गई।