दूसरे चरण के मतदान से एक दिन पहले सोमवार को फ्लाइंग स्क्वायड व एसटीफ की टीम ने मोतिहारी में छापेमारी कर 6.11 लाख रुपये बरामद किये हैं। मामले में पार्षदपति समेत पांच को गिरफ्तार किया गया है। पार्षद पति हरि सिंह के घर से बरामद रुपयों के साथ 2025 की मतदाता सूची बरामद की गई है।
वहीं, सबा खान के घर से तीन लाख रुपये मिले हैं। उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पार्षद पति हरि सिंह के घर से 2,97,000 रुपये व वोटर लिस्ट बरामद किये गये। टीम ने पार्षद पति हरि सिंह, मो. कलीमुल्लाह अंसारी, लक्ष्मी प्रसाद व प्रमोद को गिरफ्तार कर लिया है। सबा ख़ान के आवास पर भी टीम को तीन लाख रुपये व आरजेडी के स्टिकर बरामद किये हैं।
चिरैया विस के भाजपा प्रत्याशी लालबाबू प्रसाद गुप्ता का रुपये बांटने का वीडियो वायरल होने पर उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। डीएम सौरव जोड़वाल ने बताया कि वायरल वीडियो मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
