
बुद्धा कॉलोनी थानान्तर्गत छक्कनटोला मंदिरी इलाके के वांटेड अपराधी व 50 इजार रुपये के इनामी अजय राय व उसके एक साथी रोहन सिंह उर्फ रिशु को एसटीएफ ने झारखंड से गिरफ्तार कर लिया।
दोनों की गिरफ्तारी हजारीबाग के मुफस्सिल थाना इलाके से हुई। रोहन गर्दनीबाग के अनीसाबाद का रहने वाला है। बीते वर्ष 2024 के आठ सितंबर को बुद्धा कॉलोनी थाना इलाके में हुई गोलीबारी के मामले में पुलिस को अजय की तलाश थी। वह कई महीनों से झारखंड में रह रहा था। अजय की गिरफ्तारी के लिये पिछले तीन दिनों से एसटीएफ की टीम झारखंड में कैंप कर रही थी। जैसे ही पुलिस को उसके असली ठिकाने के बारे में जानकारी मिली, छापेमारी कर उसे दबोच लिया गया। अजय पर बुद्धा कॉलोनी सहित पटना के अन्य थानों में दस से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। रणधीर गिरोह के साथ उसकी रंजिश चलती है।
मालूम हो कि हाल ही में अजय के भाई उदय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अजय का गिरोह बांस घाट में चिता की लकड़ी की बिक्री को लेकर अपना वर्चस्व जमाना चाहता है। वह रंगदारी भी वसूलता था। दूसरी ओर अजय राय गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश भी एसटीएफ कर रही है। इससे पहले पुलिस ने रणधीर राय गिरोह के सदस्यों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा था।