August 26, 2025
BIHAR

बिहार में पुल और पुलियों के पिश्ते को शिलशिलामारी है। मंगलवार की रात सीवान के महाराजगंज में तीन और बुधवार को सारण के लहानपुर में भी पुलिया ध्वस्त हो गई। सभी श्रीभ वर्ष था उससे अधिक पुरानी श्री। भारण के लहलादपुर में गिरी पुलिया 100 चाला पुरानी थी। पुलियों के दून्ने से लाखों की आबादी का आवागमन प्रभावित हुआ है।

सीवान जिले के महाराजगंज प्रखं में धाई नदी पर देवरिया, नेत्रधा न टेपड़ा पंचायत में ध्वस्त हुई पुलिया 30-40 साल पुरानी थी। वहीं नेवथा की पुलिया पूरी तरह धंधकर पानी में बह गयी। पुलिया धंसने की पहली घटना देवरिया में घटी। यहां पराईन टोला में गंडकी नदी पर खत्री महाराजगंज-दरौंदा प्रखंड के साथ देवरिया व रायगढ़ा पंचायत को जोड़ने वाली पुलिया धंसी। यह वर्ष 2004 में बनी थी।

वहीं, तैवचा पंचायत में नौतन न सिकंदरपुर गांव के बीच धई नहीं पर 90 के दशक में बनी पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई। इससे सिकंदरपुर गांव का संपर्क ही गया है। नगर टेमड़ा पंचायत में हेपड़ा व तैवथा पंचायत को जीने वाली बाई नगी पर बनी पुलिया धंसी। जिलाधिकारी मुकुल कुमार कहा कि बनी की सफाई होने के कारण पानी का तेज बहाव से गिरा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *