
एफसीआई गोदाम के पास गार्ड के लिए बने रूम में रविवार की देर रात पार्टी करते एफसीआई, गोदाम के सहा यक महाप्रबंधक समेत पांच को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जांच के क्रम में एक व्यक्ति विवेक प्रसाद के शराब पीने की पुष्टि हुई। सहायक महाप्रबंधक समेत चार लोगों में शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई है।
पुलिस ने शराब पकड़े जाने के आरोप में सभी को गिरफ्तार किया है। इनमें सहायक महाप्रबंधक रविकांत गौतम सुल्तानगंज के अलावा ऑपरेटर व राहुलसोंधानी भगवानपुर सीवान, विवेक प्रसाद फिरोधा मठं घोसी, विश्वजीत कुमार कराम मशरक और अभिनंदन कुमार सिंह बंगरा दाउदपुर हैं। इन लोगों के पास से शराब की बोतल, डिस्पोजल ग्लास आदि सामान भी पुलिस ने जब्त की है। एसएसपी के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई।