
एनआईए ने बिहार में एके 47 सहित अवैध हथियारों की खरीद-बिक्री के नेटवर्क पर दबिश दी। एनआईए की अलग-अलग टीम ने गुरुवार को इससे जुड़े मामले में हाजीपुर, पूर्वी चंपारण के अरेराज व पकड़ीदयाल और मुजफ्फरपुर शहर में छापेमारी की।
इन ठिकानों पर सुबह चार बजे पहुंची एनआईए की टीम ने दिन भर आरोपियों से पूछताछ की और उनके मोबाइल से लेकर दस्तावेजों को खंगाला। हालांकि, एनआईए ने बरामद सामग्रियों या गिरफ्तारी से संबंधित जानकारी सार्वजनिक नहीं की।
अरेराज में मुखिया पति वं पूर्व मुखिया के घर दी दबिशः
की एनआईए की टीम अरेराज बहादुरपुर पंचायत की मुखिया ज्योति कुमारी के पति राहुल सिंह व पकड़ीदयाल की थरबीटिया पंचायत के पूर्व मुखिया छेदी सिंह के घर पहुंची। राहुल सिंह से सुबह चार बजे से दोपहर एक बजे तक पूछताछ की गयी। राहुल के खिलाफ कई थानों में आपराधिक मुकदमे दर्ज होने की सूचना है। राहुल सिंह के शागिर्द कुणाल सिंह के घर से 15 मार्च
2023 को एके 47 बरामद हुई थी। इस मामले में राहुल के खिलाफ भी पीपराकोठी थाने में एफआईआर दर्ज की गयी थी। थरबीटिया पंचायत के पूर्व मुखिया रामेश्वर सिंह उर्फ छेदी सिंह के छोटे पुत्र सोनू कुमार से एनआईए टीम ने पूछताछ की। मुजफ्फरपुर में हिस्ट्रीशीटर गोलू ठाकुर के घर की तलाशी ली। गोलू से पूछताछ कर उसका मोबाइल जब्त कर लिया।.
हाजीपुर में राजू सिंह के मकान को खंगाला
हाजीपुर में डाकबंगला चौराहे छापेमारी हुई। छह घंटे तक पूरे के पास राजू सिंह के मकान पर घर को खंगालने के बाद टीम ने बगल के बिट्टू बाबला के घर में तलाशी ली। एक टीम काजीपुर के घोसवर गांव में एक जमीन कारोबारी के घर दबिश दी। थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने कहा कि बिट्ट के घर से दो पिस्टल, विदेशी शराब और 6 जिंदा कारतूस मिले।