July 1, 2025
fire

मसौढ़ी के तारेगना रेलवे गुमटी से सटे झोपड़ियों में आग लग गई। देखते ही देखते आग से 42 झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गया। इस दौरान झोपड़ी में रखे दस छोटे सिलेंडर फट् गए। जिससे आग और भीषण रूप ले लिया। घटना बुधवार शाम पांच के करीब हुई। सूचना के करीब एक घंटे बाद दमकल की दो गाड़ियां पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से दस लाख की संपत्ति जलने का अनुमान है।

जानकारी के अनुसार, पप्पू के बेटा की शादी बाद लोग लौटे थे। घर में गैस सिलेंडर पर खाना बनाया जा रहा था। इसबीचचिंगारी से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण ले लिया। इसके बाद झोपड़ी में रखे छोटे सिलेंडर भी फट गए, जिससे 42 झोपड़ियां पूरी तरह जलकर राख हो गई।

पीड़ित परिवार फेरी में सामान बेचकर जीवनयापन करते हैं। घटना की सूचना मिलने पर मसौढ़ी एसडीओ अमित कुमार पटेल दल बल के साथ पहुंचकर पीड़ित परिवार से जानकारी ली। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि शहर के श्रीनगर मोहल्ला स्थित सामुदायिक भवन में अग्नि पीड़ितों के लिए राहत शिविर बनाया गया है। जहां अस्थाई ठहरने और राहत सामग्री का इंतजाम किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *