
रोहतास जिले के बिक्रमगंज अनुमंडल के नटवार बाजार स्थित अलग-अलग नाच पार्टी के ठिकानों – पर गुरुवार की सुबह पुलिस ने कछापेमारी कर 41 नाबालिग नर्तकियों बाको मुक्त कराया। वहीं चार नाच पार्टी के संचालकों को गिरफ्तार काकर उनके सहयोगी चार किशोरों नको निरुद्ध किया गया। हालांकि न पुलिस की दबिश की भनक लगते 1. हो नाबालिगों को बहला फुसलाकर कलाने वाली पेशेवर नर्तकियां मौके से भाग निकलीं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, नाचने-गाने के धंधे की आड़ में नाबालिग लड़कियों को देह व्यापार में धकेल दिया गया था। नाच पार्टी के ठिकानों पर दिनभर अनजाने लोगों को आना जाना लगा रहा कथा। हालांकि पुलिस ने देह व्यापार के संबंध में कुछ बताने से इन्कार कर दिया। बताया कि लड़कियां – गरीब परिवार की हैं। नाच पार्टी के संचालक पेशेवर नर्तकियों एवं विभिन्न राज्यों में फैले दलालों के माध्यम से लड़कियों के मां-बाप को बढ़िया पैसे का लालच देकर अपने जाल में फंसाते हैं।
एसपी रौशन कुमार ने बताया कि कुछ स्वयंसेवी संस्थाओं की सूचना पर नटवार में छापेमारी की गई। मुक्त कराई गईं अधिकतर लड़कियां छत्तीसगढ़ की रहने वाली हैं, जबकि निरुद्ध किए गए किशोर व गिरफ्तार नाच पार्टी संचालक रोहतास जिले के ही निवासी हैं। लड़कियों की आयु, वास्तविक नाम व पते का फिलहाल सत्यापन किया जा रहा है। आशंका है कि नाच पार्टी के संचालकों ने लड़कियों के पुकारू नाम बदल दिए होंगे। एसपी ने बताया कि नटवार से मुक्त कराए गए सभी लड़के-लड़कियों को सासाराम स्थित बाल कल्याण समिति के संरक्षण में दिया गया है। बाल कल्याण समिति आयु व अन्य चीजों का सत्यापन कर रही है।