
सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के महेन्द्र स्थित राजकीय कल्याण छात्रावास के कमरे से छापेमारी के दौरान चार बम बरामद किए गए हैं। छापेमारी के दौरान कमरे से भारी मात्रा में बम बनाने की सामग्री भी बरागट की गयी है। पुलिस टीम ने मौके पर चार छात्रों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि छात्रावास के छात्र संघ नायक के चुनाव में दबदबा और दहशत कायम करने को लेकर कुछ छात्रा द्वारा बम बनाया जा रहा था।
सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने बताया कि सोमवार की रात पुलिस की सूचनामिली थीकि किसी अप्रिव्घटना को अजाम देने की नीयत से कुछ छात्र हॉस्टल क्र एक कमरे में बम का निर्माण करन में लगे हैं। इसी सूचना के आधार पर सुल्तानगंज अपर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हॉस्टल में छापेमारी की तो कमरा संख्या सात से चार काफी मात्रा में सुतली, टीन का डब्बा, काच, पटाखे, कांठी समेत बम बनाने की अन्य सामग्री बरामद की गयी।
पुलिस ने कमरे में मौजूद नालंदा जिले के हरनौत थाना क्षेत्र के करनियामा निवासी सचिन कुमार, नालंदा जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र के वृंदावन निवासी सौरभ कुमार व निशांत कुमार एवं नालंदा जिले के ही श्ररक्षरी थाना क्षेत्र के नथुबिगहा निवासी सन्नी कुमार को गिरफ्तार कर लिया।चार अन्य युवकों से पूछताछ मंगलवार को फिर से पुलिस टीम ने हॉस्टल की तलाशी ली है। सिटी एसपी का कहना है कि पकड़ाए छात्र हॉस्टल में अवैध तरीके से रह रहे थे या उनका रजिस्ट्रेशन है, इसका पता लगाया जा रहा है। इस तरह की साजिश में शामिल अन्य युवकों का भी पता लगाया जा रहा है। पुलिस चार अन्यछात्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। साथ ही परिसर में खड़ी कई बाइक और ऑटो की भी जांच की जा रही है।