December 29, 2025
JAMSHEDPUR (2)

सिविल सर्जन डा. साहिर पाल के निर्देशानुसार कुष्ठ रोग खोज अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पटमदा में नि:शुल्क चर्म रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 38 संदिग्धों की जांच की गई जिनमें तीन नए कुष्ठ मरीज मिले. उनके बीच नि:शुल्क एमडीटी वितरण किया गया। सिविल सर्जन के निर्देशानुसार जिला आरसीएच पदाधिकारी व जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डा. रंजीत कुमार पांडा व जिला कुष्ठ परामर्शी डा. राजीव लोचन महतो की ओर से 10 से 26 नवम्बर क कुष्ठ रोग खोज अभियान पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है. इसी के तहत जिले में अलग-अलग नि:शुल्क चर्म रोग जांच अभियान किया जा रहा है।

जिला कुष्ठ परामर्शी डा. राजीव लोचन महतो ने कहा कि शरीर में किसी भी प्रकार का दाग या दाग में निश्चित सुनापन तो वह कुष्ठ रोग हो सकता है ,तत्काल चिकित्सक से परामर्श लें. कुष्ठ रोग न अभिशाप है और न पीछले जन्म का पाप. यह एक बैक्टीरिया जनित रोग है और इसका ईलाज सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों में नि:शुल्क उपलब्ध है. उन्होंने कुष्ठ रोग का कार्डिनल सिम्पटम्स, प्रकार, लक्षण,उपचार तथा कुष्ठ रोग से होने वाले दिव्यांगता के बारे में बताया. डेमियन फाउंडेशन के दुर्योधन बागती ने सेल्फ केयर के महत्व के बारे में बताया.उन्होंने रिकंस्ट्रक्टिभ सर्जरी के बारे में बताया कि इस सर्जरी के द्वारा दिव्यांगता को ठीक किया जा सकता है. उन्होंने सहियाओं को कुष्ठ विभाग से मिलने वाली प्रोत्साहन राशि के बारे में भी जानकारी दी।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयोजित चर्म रोग जांच शिविर में कुष्ठ रोग खोज अभियान अंतर्गत साहियाओं की ओर से खोजे गए 38 संदेहास्पद मरीजों को डा. राजीव ने जांच कर 3 नये कुष्ठ मरीजों की पुष्टि की. इस मौके पर एम्पीडब्न्ल्यू जन्मेजय महतो, डेमियन फाउंडेशन के दुर्योधन बागती, मानिक बारला आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *