
आईजीआईएमएस की इमरजेंसी में फरवरी से 30 बेड बढ़ जाएंगे। तब बेडों की संख्या 130 हो जाएगी। मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. मनीष मंडल के मुताबिक, इमरजेंसी मरीजों की हर वक्त भीड़ रहती है। मरीज के अनुपात में इमरजेंसी में बेड कम पड़ रहे हैं। अभी आरआईओ के नए भवन में शिफ्ट होने से जगह खाली हुई है। वहां 30 बेड की सुविधा फरवरी से मिलने लगेगी। अभी इमरजेंसी में बेड नहीं मिलने पर मरीजों को प्राथमिक उपचार के बट अन्यत्र रेफर करना मजबूरी होती है। अभी इमरजेंसी में आईर्सलू और एचडीयू समेत बेडों की संख्या 100 है।