
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में रविवार को सेना का वाहन 500 फुट गहरी खाई में गिर गया। हादसे में बेगूसराय के जवान क समेत तीन सैन्यकर्मियों की जान चली गई। इनकी पहचान नायब सूबेदार सुजीत कुमार, चालक अमित कुमार और सिपाही मान बहादुर के रूप में हुई – है। सुजीत बेगूसराय के थे।
अधिकारियों ने बताया कि सेना का ट्रक जम्मू से श्रीनगर जा रहे काफिले का हिस्सा था। यह दुर्घटना सुबह करीब 11.30 बजे बैटरी चश्मा के पास हुई। वाहन में सवार तीन सैनिकों की मौके पर ही मौत हो गई। सेना, पुलिस, एसआरडीएफ और स्थानीय स्वयंसेवकों ने तत्काल संयुक्त बचाव अभियान शुरू किया। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद सैन्यकर्मियों के शव खाई से निकाले गए।
बरौनी प्रखंड के अमरपुर के रहने वाले थे सुजीत अंतर्गत अमरपुर पंचायत निवासी जवान 40 वर्षीय सुजीत कुमार की रविवार को-जम्मू कश्मीर में मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि झपस राय के पुत्र सुजीत कुमार करीब 15 वर्ष पूर्व आर्मी में बहाल हुए थे। वह तीन भाइयों में दूसरे स्थान पर थे। शहीद फौजी सुजीत को तीन अविवाहित पुत्रियां हैं।