साइट-4 ई स्थित सोफा बनाने की फैक्ट्री में मंगलवार की सुबह आग लगने से तीन • कर्मचारी जिंदा जल गए। इनमें से दो कटिहार और अररिया के रहने वाले थे। मिली जानकारी के अनुसार घटना के समय तीनों फैक्ट्री के अंदर सो रहे थे।मृतकों में 29 वर्षीय मजहर आलम कटिहार, 24 वर्षीय दिलशाद अररिया, और 23 वर्षीय गुलफाम मथुरा के रहने वाले हैं। मृतकों परिजनो नें फैक्ट्री मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
पुलिस फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि साइट-4 स्थित एक फैक्ट्री नंबर 4जी में मंगलवार की सुबह करीब 8.15 बजे आग लगने की सूचना मिली। पुलिस और फायर ब्रिगेड ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। सर्च ऑपरेशन के दौरान फैक्ट्री में तीन व्यक्तियों के शव मिले हैं।
दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे की सूचना पर मजहर व दिलशाद के कुछ रिश्तेदार भी घटनास्थल पर पहुंच गए। परिजनों की तहरीर पर फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।