August 25, 2025
firing

थाना क्षेत्र के नया टोला माधोपुर में संत जॉन स्कूल के पास बदमाशों ने एक जूता-चप्पल व्यवसायी से साढ़े तीन लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। इस दौरान अपराधियों ने दहशत फैलाने की नियत से हवाई फायरिंग भी की। घटना सोमवार की देर रात की है। इस संबंध में पीड़ित व्यवसायी की लिखित शिकायत पर थाने में मामला दर्ज कर किया गया है।

पीड़ित व्यवसायी मो. अहमद रजा ने बताया कि सोमवार की देर रात वह अपनी जूते चप्पल की दुकान बंद कर घर जा रहा था। तभी गांव के समीप संत जॉन स्कूल गली में एक बदमाश ने उसका रुपए से भरा थैला छीनकर भाग गया। भागने के दौरान उसने एक राउंड हवाई फायरिंग भी की। पीड़ित ने बताया कि थैले में बिक्री के साढ़े तीन लाख रुपए और कुछ कागजात थे। घटना सोमवार रात साढ़े दस बजे की है।

घटना के बाद उसने पुलिस और परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली। हालांकि स्थानीय लोगों में घटना को लेकर कई चर्चाएं है। लोगों का मानना है की देर रात इतनी बड़ी राशि लेकर अकेले पैदल घर जाना शक के दायरे में है। व्यवसायी ने पहले दो लाख रुपये लूटने की बात कही। फिर कई घंटे बाद उसने साढ़े तीन लाख रुपए लूटने की प्राथमिकी दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस केस दर्जकर, घटना की जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *