December 29, 2025
EY GDS

अरका जैन यूनिवर्सिटी ने एक और शानदार उपलब्धि प्राप्त की है। विश्व की टॉप प्रोफेशनल सर्विसेज कंपनियों में से एक ईवाई जीडीएस (अंस्र्ट एंड यंग ग्लोबल डिलीवरी सिस्टम) की ओर से आयोजित कैम्पस में प्लेसमेंट ड्राइव के दौरा बीबीए, बी.कॉम व एमबीडी के 27 छात्रों का चयन किया है।  यह सिर्फ एक प्लेसमेंट नहीं, बल्कि झारखंड के छात्रों की क्षमताओं का राष्ट्रीय व वैश्विक मंच पर दमदार प्रदर्शन है. ईवाई जीडीएस दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित कंपनियों में से एक है।

यह कंपनी दुनिया की बिग 4 प्रोफेशनल सर्विसेज फर्मों में शामिल है. 74,000 से अधिक ग्लोबल प्रोफेशनल्स, भारत में बड़े हब, कोलकाता से लेकर बेंगलुरु तक मजबूत मौजूदगी है. केरल में 10,000 से अधिक कर्मचारियों का नेटवर्क जोयह साबित करता है कि श्वङ्घ में चयन होना किसी भी छात्र के करियर का सबसे बड़ा माइलस्टोन है. झारखंड के छात्रों के लिए ईवाई जैसी कंपनी का ऑफर लेटर मिलना, राज्य की प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता दिलाता है।

 इन सभी छात्रों को ईवाई जीडीएस की प्रतिष्ठित टीमों में एसोसिएट व टैक्स एनालिलस्ट जैसी महत्वपूर्ण भूमिका मिली हैं. छात्रां के लिए यूजी छात्रोंं के लिए सीटीसी 3,83,250 रुपये व पीजी छात्रों के लिए 4,46,250 रुपये का पैकेज मिला है। अरका जैन यूनविर्सिटी के निदेशक डा. अमित श्रीवास्तव समेत अन्य ने चयनित छात्रों को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *