August 26, 2025
CAR

जीटी रोड पर जाम की समस्या नासूर बन गई है शनिवार की शाम से रविवार की शाम तक भीषण जाम के चलते हजारों गाड़ियां मुश्किल से निकल पायीं। इस दौरान महाकुंभ से लौटने वाले यात्रियों की फजीहत हो गई। इस जाम में कई एंबुलेंस भी फंसी रही।

यूपी के बॉर्डर से लेकर पुसौली. तक लगे जाम में लोग हलकान रहे। इस जाम के चलते पटना मोड़ पर भी वाहनों का आवागमन रुक गया। रविवार की सुबह भी इस तरह के हालात थे जीटी रोड के दोनों तरफ बने सर्विस लेन में भी जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।

काफी मशक्कत के बाद सर्विस लेन किसी तरह चालू हुआ, लेकिन पटना मोड़ से आगे बढ़ने पर दक्षिणी सर्विस लेन में रविवार को पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही। रविवार की शाम में यूपी के बॉर्डर से दुर्गावती तक जाम से थोड़ी राहत मिली लेकिन आगे बढ़ने पर जब टोल प्लाजा आया तो वहां से लेकर मोहनिया तक जाम की स्थिति बनी रही। टोल प्लाजा से लेकर पुसौली तक जाम की स्थिति ज्यादा खराब थी। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से लेकर पुलिस जाम हटवाने का प्रयास तो कर रहे थे, लेकिन सफलता नहीं मिल रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *