December 30, 2025
DAKAT

फारबिसगंज के मार्केटिंग यार्ड स्थित किराना के दो थोक दुकानों में हथियारबंद अपराधियों ने व्यवसायी और उनके कर्मियों को बंधक बनाकर लगभग 19 लाख रुपये की डकैती कर ली। जिन व्यवसायियों के यहां घटना हुई है, उनमें मेसर्स धनराज बालचंद एवं मेसर्स गौतम भंडार शामिल हैं। घटना शुक्रवार की रात नौ बजे के आसपास हुई। अपराधी 14 से 15 की संख्या में आए थे। सभी 25-30 वर्ष की उम्र के थे।

मेसर्स धनराज बालचंद में मौजूद प्रतिष्ठान के मालिक ललित कुमार राठी व चंदन राठी ने बताया कि देर शाम वे लोग दुकान को बंद करने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच हथियारों से लैस छह-सात अपराधी दुकान में घुस आए। कर्मियों के साथ गाली गलौज करते हुए हथियार के बल पर उन्हें दुकान के अंदर बंधक बना लिया। अपराधियों ने उनके मोबाइल कब्जे में ले लिए। इसके बाद मारपीट करते हुए काउंटर पर रखा रुपये से भरा थैला लूट लिया।

थैले में लगभग 13 लाख रुपये थे। इसके बाद दुकान का गल्ला खोल कर उसमें रखे सारे रुपये समेट लिए। पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि जब उन्होंने मोबाइल मांगा तो अपराधियों ने दो मोबाइल फेंक दिए लेकिन एक मोबाइल साथ ले गए। इसके बाद अपराधी पड़ोस के प्रतिष्ठान मेसर्स गौतम भंडार नामक थोक किराना दुकान के अंदर चले गए और वहां लगभग छह लाख की डकैती की। मेसर्स गौतम भंडार के मालिक गोपाल गुप्ता ने बताया कि सभी हथियारबंद अपराधियों ने उनके कर्मियों को दुकान के अंदर कर दिया। इसके बाद गल्ले का ड्राल तोड़ कर उसमें रखे लगभग छह लाख रुपये निकालकर हथियार लहराते हुए भाग निकले। एसडीपीओ ने मुकेश कुमार साहा ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी व पहचान में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *