
सूबे के विभिन्न हिस्सों में रविवार को हुए हादसों में कुल 18 लोगों की जान चली गयी। गया, जहानाबाद, कटिहार, नालंदा व सारण में दो-दो जबकि सहरसा, मधुबनी, भागलपुर, आरा, सासाराम, दरभंगा सीतामढ़ी, बाढ़ में एक-एक लोगों की मौत हो गयी। हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर गोरौल के इनायतनगर ओवरब्रिज पर रविवार की सुबह सड़क हादसे में पश्चिम चंपारण के एसआई की मौत हो गई। वे अपनी बुलेट से ड्यूटी पर जा रहे थे। तेज रफ्तार अनियंत्रित बुलेट डिवाइडर से जा टकराई। गंभीर रूप से घायल एसआई को स्थानीय लोगों ने तत्काल गोरौल पीएचसी में पहुंचाया, जहां पर इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। दूसरी ओर एनएच पर हादसे के बाद गिरी बुलेट में आग लग गई, जिससे वह धू-धूकर जल गई।
पुलिस की सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग बुझाई और बाइक को सड़क के किनारे किया, तब जाकर आवागमन शुरू हो सका। आधार कार्ड के आधार पर मृतक की पहचान नालंदा जिले के चिकसौरा थाना क्षेत्र के महेशपुरडीह जोगीपुर बलवान निवासी देवेंद्र प्रसाद अशोक के पुत्र रवि के रूप में की गई। वहीं सहरसा के बैजनाथपुर सोनबरसा मुख्य मार्ग चंदौर मुखिया टोला के पास शनिवार की रात अज्ञात वाहन की टक्कर से सौरबाजार नगर पंचायत वार्ड नंबर तीन निवासी एक युवक की मौत हो गई। मृतक संतोष स्वर्णकार (35) सौरबाजार नगर पंचायत के वार्ड नंबर तीन का रहने वाला था। वहीं गया-केंदुई सड़क मार्ग पर ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया जिससे उनकी मौत हो गयी। मरने वाले दोनों युवक पंत नगर में किराए के मकान में रहते थे। मधुबनी लौकहा मेन रोड पर खोजपुर खड़गीपट्टी गांव के पास रविवार सुबह करीब नौ बजे बेकाबू बाइक की चपेट में आने से रामविलास यादव (54) की मौत हो गई।
राम विलास अपने पिता की मौत के बाद अर्थी के सामान लेकर जा रहे थे। इसी दौरान वे बाइक पोल से टकराई कार वैज्ञानिक दंपती घायल पूसा (समस्तीपुर)। डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विवि के वैज्ञानिक दंपती डॉ. विशाल कुमार और उनकी पत्नी सविता कुमारी रविवार को कार दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गये। जख्मी वैज्ञानिक कृषि अभियंत्रण एवं प्रौद्यौगिकी महाविद्यालय, पूसा में कार्यरत हैं। पूसा समस्तीपुर मुख्य मार्ग के विवि परिसर स्थित सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय गेट के निकट एक कुत्ता सड़क पर आ गया। कुत्ते को बचाने से कार अनियंत्रित हो सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकरा गयी। की चपेट में आ गए। हादसा उनके घर के सामने हुआ। परिजनों ने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल राम विलास को बाबूबरही अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने मधुबनी सदर अस्पताल रेफर किया। मधुबनी ले जाने के दौरान बस्ते में उनकी मौत हो गई। आरा शहर से सटे आरा-बक्सर हाइवे पर रविवार की सुबह बेलगाम ट्रक ने बारात से लौटे रहे बाइक सवार सब्जी कारोबारी को कुचल दिया।