September 17, 2025
bidhayak

दानापुर के राजद विधायक रीतलाल यादव के गांव कोथवां में जिला प्रशासन ने गुरुवार को 17 दुकानों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। यहां 77 डिसमिल सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण था। यह कार्रवाई डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर की गई।

दानापुर-खगौल रोड स्थित रिहायशी इलाके में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की बात सामने आई थी। अतिक्रमण के खिलाफ दानापुर अंचल में सीओ के यहां अतिक्रमणवाद चलाया गया। जिन लोगों ने अतिक्रमण किया था, उनको नोटिस जारी किया गया। स्थानीय लोगों का कहना था कि सरकारी भूमि पर एक दबंग विधायक और उनके परिजनों ने अवैध निर्माण कर रखा है। डीएम के निर्देश पर दानौपुर के अंचलाधिकारी, खगौल थाना प्रभारी और दानापुर नगर परिषद के सिटी मैनेजर मौके पर पहुंच पहले 17 दुकानों को तोड़ा।

इसके बाद शेष जमीन को भी खाली करा दिया। यह कार्रवाई दानापुर एसडीएम दिव्य शक्ति के नेतृत्व में की गई। इस अवसर पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थी। स्थानीय लोगों ने प्रशासन को जानकारी दी है कि दानापुर क्षेत्र में कई जगहों पर एक दबंग विधायक की सरपरस्ती में सरकारी भूमि पर मकान और दुकान बनाई गई है। डीएम के निर्देश पर एसडीएम सभी मामले की छानबीन कर रही हैं। इधर अतिक्रममा हटाने वाले अधिकारियों ने इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजवी है। प्रशासन की इस कार्रवाई की दानापुर क्षेत्र में दिनभर चर्चा होती रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *