टाटा स्टील के सीआरएम में आयोजित रक्तदान शिविर में 156 यूनिट रक्तदान हुआ. शिविर का उद्घाटन मुुख्य अतिथि कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट शेयर्ड सर्विसज प्रबाल घोष व टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी थे।
इस मौके पर सीआरएम के चीफ अजय झा, हेड अभिनव कुमार, भूपेंन्द यादव, नेहा लाल, यूनियन अध्यक्ष संजीव चौधरी, महामंत्री सीतश सिंह, जेडीसी चेयरमैन अश्विनी माथन, कमेटीर सदस्य दिनेश्वर, अनिल मिश्रा, संदीप बेहरा, गुलाब यादव, सूरज कुमार, सरोज पांडेय समेत अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
