August 13, 2025
bihar

दानापुर रेल मंडल की पुलिस ने तीन अलग-अलग मामले में एक महिला सहित 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरा स्टेशन से सोने का लॉकेट छिनतई मामले में एक, बक्सर स्टेशन पर मोबाइल छिनतई में एक व दानापुर रेलवे स्टेशन पर शराब के साथ एक महिला सहित 11 तस्करों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार शराब तस्करों की पहचान पटना के रौशन कुमार, पप्पू कुमार, रोहित कुमार, रानी कुमारी, विवेक कुमार, नारायण कुमार, गोलू कुमार, रौशन व बेगूसराय जिले के अमन कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने तस्करों के पास से 416.89 लीटर शराब बरामद की है। इसकी कीमत चार लाख 16 हजार रुपए आंकी गई है। रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने प्रेसवार्ता में बताया कि लॉकेट और मोबाइल छिनतई में गिरफ्तार बदमाशों की पहचान भोजपुर

जिले के विष्णु उपाध्याय व राहुल कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से एक सोने का लॉकेट और दो मोबाइल बरामद किया है। बताया कि ऑपरेशन रेड के तहत जीआरपी और आरपीएफ टीमने कारवाई कर ट्रेन संख्या-36002 मधुपुर श्रावणी मेला स्पेशल से 348 लीटर शराब के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन में छापेमारी करते हुए एक महिला सहित 5 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। मद्य निषेध विभाग व दानापुर जीआरपी ने श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन मे छापेमारी की। उनके पास से 57 लोट-शराब बरामद की है। 24 घंटे में 11 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *