July 1, 2025
deputation

कूचबिहार (न्यूज़ एशिया)| कूचबिहार जिले में लगभग 1,200 ठेकेदारों का 100 दिन के काम का 481 करोड़ रुपये बकाया है. कूचबिहार जिला मनरेगा कांट्रेक्टर एसोसिएशन की ओर से आज जिला सड़क कार्यालय को एक ज्ञापन देकर बकाया राशि के भुगतान की मांग की गयी.

 संगठन के सदस्य आज कूचबिहार रास मेला मैदान में एकत्र हुए रैली निकाली।रैली कूचबिहार शहर से होते हुए जिलाशासक कार्यालय पहुंची। उन्होंने जिलाशासक   कार्यालय को ज्ञापन दिया। उन्होंने शिकायत की कि हालांकि कूचबिहार जिले में 100 दिनों के काम करने वाले मजदूरों का भुगतान पूरा हो चुका है, लेकिन सामान की आपूर्ति करने वालों का भुगतान अभी भी बकाया है।

 मनरेगा का  पैसा तीन साल से रुका हुआ है. इससे सभी  ठेकेदार परेशान हैं। केंद्र से अनुरोध किया गया है कि जल्द से जल्द भुगतान की व्यवस्था की जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *