
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली में आयी आपदा में पश्चिम चंपारण के और 11 लोग लापता हैं। इनमें पांच लोगों के परिजनों ने उन्हें मृत मानकर अंतिम संस्कार कर दिया है। लापता लोगों में सिकटा प्रखंड के मंगलहिया के सात, चनपटिया के तीन व बैरिया के एक व्यक्ति शामिल हैं।
धराली मंगलहिया के पिता व दो पुत्रों को मृत मानकर परिजनों ने पहले ही अंतिम संस्कार कर दिया था। इस तरह की आपदा में अब तक जिले के कुल 14 लोग लापता हैं। स्थानीय प्रशासन व पुलिस से वे लोग संपर्क कर रहे हैं। मंगलहिया गांव निवासी देवराज शर्मा तथा उनके दो पुत्र अनिल कुमार व सुशील कुमारभी धराली में लापता हो गए हैं। शनिवार को परिजनों ने पुतला बनाकर तीनों का अंतिम संस्कार कर दिया। लापता लोगों की सूची समर्पित करें सीओः एसडीओ
नरकटियागंज एसडीओ सूर्य प्रकाश गुप्ता ने बताया कि सिकटा के सीओ को निर्देश दिया गया है कि वे धराली में गायब लोगों की सूची बनाकर जिला आपदा कार्यालय में समर्पित करें ताकि परिजनों को सरकारी स्तर पर मिलने वाला लाभ मिल सके। एसडीओ ने यह भी कहा है कि सीओ धराली हादसे के लिए उतराखंड प्रशासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर लापता लोगों की जानकारी जुटाएं। वहीं, बेतिया सदर एसडीओ विकास कुमार ने बताया कि सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अपने क्षेत्र के ऐसी किसी भी व्यक्ति के बारे में जानकारी जुटाएं। आम जनता को भी अगर कोई जानकारी मिलती है तो वे प्रशासन को सूचित करें।