January 7, 2026
PATNA 7

गौरीचक पुलिस ने शनिवार को अंडारी गांव में छापेमारी की। जमीन पर कब्जा करवाने वाले गिरोह के सरगना सहित 11 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।आरोपितों की पहचान गोपालपुर निवासी पप्पू कुमार, पुनपुन के अमित कुमार, गौरीचक के सोनू उर्फ रजनीश कुमार, अमलेश कुमार, गौतम कुमार, संटू कुमार, रौशन कुमार, सुरजीत कुमार, बंटी कुमार, मोहम्मद गुलाम और मनीष कुमार के रूप में हुई है।
आरोपितों के पास से दो कट्टे, सात कारतूस, शराब की 13 बोतलें और चोरी की दो बाइक बरामद हुई है। रौशन कुमार गिरोह का सरगना है। उस पर जमीन कब्जाने, फायरिंग व मारपीट के चार केस दर्ज हैं। एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने बताया कि बदमाश जमीन कब्जाने के लिए डराने की नीयत से सरेआम गोलीबारी करने से नहीं हिचकते थे।
गौरीचक पुलिस को तीन जनवरी को सूचना मिली कि अंडारी गांव स्थित पुष्पक आनंद सिंह की दलान में कई अपराधी मौजूद हैं। उनके पास हथियार भी हैं। वे किसी आपराधिक घटना को अंजान देने वाले हैं। इसका पता चलने गौरीचक थाने की टीम मौके पर छापेमारी के लिए पहुंची। पर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी विनय कुमार रंजन ने बताया कि पुलिस को देखते ही सभी बदमाश भागने लगे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर जमीन पर कब्जा करवाने वाले गिरोह के सरगना रौशन कुमार सहित सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उनके पास से दो कट्टा, सात कारतूस, अंग्रेजी शराब और चोरी की बाइक इत्यादि बरामद हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *