विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में विशेष जांच अभियान और वांछितों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। बीते 24 घंटे में पश्चिमी और ग्रामीण क्षेत्र में छापेमारी कर अलग अलग मामलों में वांछित 103 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। – लगातार दबिश से 23 अभियुक्तों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया। वाहन जांच और छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध शराब, हथियार और मादक पदार्थ भी जब्त किया गया है। जिले के सभी चौक चौराहों से लेकर नाका पर पुलिस केंद्रीय बल के साथ लगातार छापेमारी और वाहन जांच में जुटी है।
साथ ही छापेमारी में भी पुलिस के साथ मौके पर पहुंच रही है। एसपी (पश्चिम) के नेतृत्व में नशीले पदार्थ व अपराधियों की गिरफ्तारी को विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। बीते 24 घंटे के भीतर 86 आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बढ़ती पुलिस कार्रवाई से दबाव में आकर 23 अभियुक्तों ने अदालत में आत्मसमर्पण भी किया।
छापेमारी के दौरान 390.125 लीटर शराब, एक पिस्टल, एक पिस्टल, आठ कारतूस, 24 पुड़िया हेरोइन, डेढ़ किलो गांजा, 11 वाहन, 660 सीएफटी बालू, नौ मोबाइल व 35,900 रुपये नकद जब्त किए गए। साथ ही वारंट, कुर्की और इश्तेहार के खिलाफ विशेष अभियान में 85 अभियुक्तों के मामलों का निष्पादन किया गया। अभियान के दौरान दो गुमशुदा युवक-युवतियों को भी सकुशल बरामद किया गया है। वहीं बाढ़ अनुंडल में 24 घंटे में 17 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई।
