
नेशनल हाइवे-27 पर बुधवार की सुबह करीब छह बजे घने कोहरे के कारण धनगढ़हां चौक से उत्तर पूर्वी लेन में आधा किमी की दूरी में चार स्थानों पर करीब 10 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इसमें करीब छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वहीं राज्य बस, गैस सिलेंडर लदा ट्रक, गैस लदा टैंकर, यात्री बस, ट्रक और एंबुलेंस क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसों के बाद एनएच की पूर्वी लेन में घंटों जाम लग गया। घायलों में वैशाली जिले के ग़ौरौल निवासी राज्य बस चालक राजीव कुमार, मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के सीहो बघनगरी निवासी खलासी गुड्डू कुमार मिश्रा के अलावा बस यात्री सारण जिले के जलालपुर के वाहिद, पश्चिम बंगाल के काल्याचक, सीलमपुर, दलीग्राम निवासी अमजद खान, अलिया चौक मालदह के शेख इस्तफाक और आयशर ट्रक का कंडक्टर अयोध्या के नागेश कुमार हैं। पुलिस ने क्रेन की मदद से सड़क पर वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर खड़ा कराया। प्रभारी थानाध्यक्ष (अपर) आदित्य कुमार ने बताया कि सभी गाड़ियों को सड़क से हटवाकर पूर्वी लेन में आवागमन शुरू करा दिया गया है।