पटना पुलिस ने अवैध हथियारों – के खिलाफ ऑपरेशन जखीरा – अभियान के तहत दानापुर और बिहटा थाना क्षेत्र में एक साथ छापेमारी की. अभियान में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 6 अवैध हथियार, 35 कारतूस और 10-लाख रुपये नकद बरामद हुए हैं. बुधवार को एसपी पश्चिमी भानू प्रताप सिंह ने इस पूरे मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि अवैध हथियार व तस्करी के बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है. टीम इसकी और गहराई से जांच कर रही है. इस पूरे नेटवर्क के पीछे सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया जायेगा. दानापुर में सिद्धार्थ उर्फ निखिल दबोचा गया: पहली कार्रवाई दानापुर थाना क्षेत्र के नासरीगंज इएसआइसी अस्पताल के पास हुई.
पुलिस ने यहां से सिद्धार्थ कुमार उर्फ निखिल को गिरफ्तार किया. उसके पास से एक देशी कट्टा और एक कारतूस बरामद हुआ. पुलिस रिकॉर्ड में सिद्धार्थ के खिलाफ पहले से ही हत्या के प्रयास, रंगदारी और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं. वहीं दूसरी छापेमारी बिहटा थाना क्षेत्र के परेव गांव में हुई. पुलिस ने बृज कुमार को गिरफ्तार किया. उसके घर से दो देशी कट्टा, एक 0.315 बोर राइफल और पांच कारतूस बरामद किये गये.
कन्हौली में बड़ी कार्रवाई, शराब भी मिली: तीसरी बड़ी कार्रवाई बिहटा थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव में की गयी, जहां पुलिस ने ललित मोहन राय को गिरफ्तार किया. उसके घर से दो देशी कट्टा, एक देशी पिस्टल, एक दोनाली बंदूक, 27 कारतूस, एक खोखा और 10 लाख रुपये नकद जब्त किए गए. साथ ही 700 एमएल विदेशी शराब भी बरामद की गयी. रूपसपुर थाना क्षेत्र के जलालुपर में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. इस दौरान मनोज कुमार रजक के घर से 1.305 लीटर विदेशी शराब और 8 लाख 50 हजार रुपये नकद बरामद किये गये. आरोपित को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. इसी तरह बिहटा थाना क्षेत्र के भगवतीपुर में गुप्त सूचना पर पुलिस ने इन्द्रजीत सिंह के घर में छापामारी की. छापे के दौरान पुलिस ने सात लाख 25 हजार 200 रुपये नकद बरामद किये.
