July 23, 2025
PATNA 2

राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने मंगलवार को डाउन साबरमती एक्सप्रेस के एसी कोच में सवार यात्री के पास से एक करोड़ 80 लाख रुपये नगद बरामद किया। रेलं पुलिस की सूचना पर पहुंची आयकर विभाग की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है।
जीआरपी के जवान प्लेटफार्म पर चेकिंग कर रहे थे।

इसी बीच अहमदाबाद से दरभंगा जाने वाली 19165 डाउन साबरमती एक्सप्रेस प्लेटफार्म नम्बर दो पर सुबह 10.39 बजे पहुंची। चेकिंग करते हुए हुए जवान ए-2 कोच में पहुंचे। सीट नम्बर पर 44 पर सवार एक यात्री तथा उसके पास मौजूद दो ट्राली बैग की जवानों ने छानबीन की तो वह नगदी से भरा था। रेल यात्री सारण (बिहार) के मरहियां (मिरा मुसेहरी) निवासी ओमप्रकाश चौधरी पुत्र आनंद बिहारी चौधरी को जीआरपी ने हिरासत में ले लिया।

रेल थाने पर सूटकेसों में रखे रुपयों की गिनती की गई तो कुल एक करोड़ 80 लाख रुपये निकले। मिली जानकारी के अनुसार सभी नोट पांच-पांच सौ रुपये के थे।पूछताछ में ओमप्रकाश ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। केवल यही बताया कि पैसे को झांसी से लेकर छपरा जा रहा था। जीआरपी थानाध्यक्ष ने मामले से आयकर उप निदेशक (जांच) वाराणसी को अवगत कराया। थोड़ी ही देर में आयकर विभाग की टीम पहुंच गयी। समाचार लिखे जाने तक टीम ओमप्रकाश से पूछताछ कर जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *