
मसौढ़ी के पटेलनगर में बुधवार की शाम बदमाशों ने आपसी वर्चस्व में छह राउंड फायरिंग की। गोलीबारी की तड़तड़ाहट से खलबली मची और लोग इधर-उधर भागे लगे। हालांकि गोलीबारी की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
मसौढ़ी थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु ने गोलीबारी की घटना से इनकार किया है। उन्हों ने कहा कि किसी पक्ष ने कोई शिकायत नहीं की गई है। गोलीबारी की शुरुआत स्थानीय गर्ल्स उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के समीप हुई। जहां हथियारबंद बदमाशों ने दो राउंड फायरिंग की। स्कूल गेट से लगभग 40 मीटर पूरब स्थित पार्क तक में बदमाशों ने छह राउंड फायरिंग की। इस दौरान सड़क से गुजरने वाले लोग व पार्क में टहलने वालों के बीच अफरातफरी मच गई।