August 25, 2025

सिलीगुड़ी संलग्न छोटा  फापड़ी नेपाली प्राइमरी स्कूल पर देर रात हाथी ने हमला कर दिया। हाथी के हमले से विद्यालय के रसोईघर की खिड़की टूटी गयी है।

आपको बता दें कि जंगल के आसपास के इलाकों में अक्सर हाथियों का हमला होता रहता है. शुक्रवार की रात एक हाथी फिर से छोटा फापड़ी नेपाली प्राइमरी स्कूल में आ गया और  स्कूल की रसोई की खिड़कियां तोड़ दीं। उस वक्त 3 कर्मचारी किचन में सो रहे थे।उन्होंने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *